कारबोरंडम यूनिवर्सल ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने कर्मचारी विकल्प योजना 2007 के तहत प्रति शेयर 1 रुपये की दर से 15,500 शेयरों का आवंटन किया है। इस आवंटन के बाद कंपनी का चुकता शेयर पूंजी बढ़ कर 188,596,642 रुपये हो गया है। बीएसई में कारबोरंडम यूनिवर्सल के शेयर शुक्रवार को 1.80 रुपये या 0.63% की गिरावट के साथ 282.25 रुपये पर चल रहा है। कल कारोबार के दौरान यह सेयर 285 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 279.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्टूबर 2016)
Add comment