एस्सेल प्रोपैक (Essel Propack) ने कहा है कि कंपनी ने ट्यूब बनाने की एक नयी तकनीक प्रस्तुत की है।
कंपनी ने सभी क्षेत्रों में अलग-अलग उत्पादों की उत्तम गुणवत्ता वाले ट्युब की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए नयी ट्युब बनाने की तकनीक एसएचओटी (सुपर हाई आउटपुट ट्युब्स) प्रस्तुत की है। इस तकनीक को कंपनी ने अमेरिका में स्थित अपने संयंत्र की टेक्नोलॉजी साथी के साथ मिल कर विकसित किया है।
बीएसई में एस्सेल प्रोपैक का शेयर शुक्रवार के 240.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 243.65 रुपये पर खुला है। कंपनी का शेयर करीब 12.15 बजे 2.30 रुपये या 0.96% की बढ़त के साथ 242.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्तूबर 2016)
Add comment