नव भारत वेंचर्स (Nava Bharat Ventures) ने अपनी 2 सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी की बिकवाली की है।
कंपनी ने नव भरत लाओ एनर्जी की 100% और नव भारत (सिंगापुर) द्वारा नम्फक पावर में 70% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने इन 2 बिकवाली सौदों से 67.55 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
बीएसई में आज नव भारत वेंचर्स का शेयर सोमवार के 137.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 139.70 रुपये पर खुल कर 144.50 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर चढ़ा। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए करीब 11.20 बजे यह 6.15 रुपये या 4.48% की मजबूती के साथ 143.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 25 अक्तूबर 2016)
Add comment