तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद स्ट्राइड्स शासुन के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में कंपनी का लाभ 106.89% बढ़ 74.09 करोड़ रुपये हो गया है। जो पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में कंपनी को 35.81 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की कुल आय 766.87 करोड़ रुपये की तुलना में 29.85% बढ़ कर 995.79 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का एबिटा 42% बढ़ कर 168.2 करोड़ रुपये हो गया है। एबिटा मार्जिन 110 बेसिस अंक बढ़ कर 18% हो गया है। बीएसई में स्ट्राइड्स शासुन का शेयर शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ 939.35 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 1,028 रुपये का उच्च स्तर छुने के बाद करीब 2.30 बजे कंपनी का शेयर 87.25 रुपये या 9.28% की मजबूती के साथ 1,025.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2016)
Add comment