
वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में बजाज होल्डिंग्स का लाभ 22.91% बढ़ कर 697.92 करोड़ रुपये हो गया है।
वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में कंपनी को 567.79 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी की कुल आय भी 140.44% बढ़ कर 264.49 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 110 करोड़ रुपये रहा था। सालना आधार पर कंपनी का कुल खर्च भी 10.73 करोड़ से 94.43 करोड़ रुपये हो गया है। बीएसई में बजाज होल्डिंग्स का शेयर शुक्रवार को 30.20 रुपये या 1.41% की मजबूती के साथ के साथ 2,172.75 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 2,188 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 2,154.85 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2016)
Add comment