वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में नेस्ले इंडिया (Nestle India) को 269.39 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसकी तुलना में कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 124.20 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस दौरान कंपनी की कुल आय 1,742.36 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,363.49 करोड़ रुपये हो गयी। इस तरह कंपनी के लाभ में 116.90% और आमदनी में 35.64% की बढ़त आयी है।
बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर शुक्रवार को 35.75 रुपये या 0.52% की बढ़त के साथ 6,960.50 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 7,390.00 रुपये और निचला स्तर 4,990.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्तूबर 2016)
Add comment