कारबोरंडम यूनिवर्सल का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही में 17.49% बढ़ कर 46.68 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 39.73 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। जुलाई-सितंबर के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 512.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.48% बढ़ कर 550.84 करोड़ रुपये हो गयी है। सालाना आधार पर कंपनी का कुल खर्च भी 462.38 करोड़ रुपये से 6.27% बढ़ कर 491.38 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी अन्य आय भी 4.19 करोड़ रुपये से 1.56% बढ़ कर 10.76 करोड़ रुपये हो गयी है। रविवार को मुहूर्त ट्रेडिंग में कारबोरंडम यूनिवर्सल का शेयर 0.95 रुपये या 0.34% की मजबूती के साथ 282.90 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान यह शेयर 286.24 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 282.10 रुपये तक फिसला। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2016)
Add comment