चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एम्फैसिस (Mphasis) को 210.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसके मुकाबले में पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी 204.3 करोड़ रुपये के लाभ में रही थी। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 1,516.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,517.6 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के तिमाही मुनाफे में 3.1% और आमदनी में 0.1% की बढ़त हुई है।
बीएसई में एम्फैसिस का शेयर गुरुवार के 505.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 515.00 रुपये पर खुला है। मगर आज इसका रुख नीचे की ओर है। करीब 10.25 बजे यह 16.20 रुपये या 3.21% की गिरावट के साथ 489.25 रुपये पर चल रहा है। (04 नवंबर 2016)
Add comment