श्रीराम ट्रांसपोर्ट (Shriram Transport) की बैंकिंग और वित्तीय समिति की बैठक 30 नवंबर को होगी।
उस बैठक में सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करने सहित अन्य विकल्पों द्वारा वित्त जुटाने जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर गुरुवार के 1,048.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,049.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर पहुँच गया। अभी तक के कारोबार में यह अधिकतर लाल निशान पर ही रहा है। करीब 12.10 बजे यह 13.65 रुपये या 1.30% की कमजोरी के साथ 1,034.50 रुपये पर चल रहा है। (04 नवंबर 2016)
Add comment