आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स को ठेका मिला है।
कंपनी ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी को तमिलनाडु सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन से तिरुवरुर जिले में 15000 एमटी क्षमता वाली साइटिफिक स्टोरेज गोडाउन के निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह कार्य 15 महीनों में पूरा होने की संभावना है। बीएसई में आरपीपी इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स के शेयर आज सोमवार को हल्की गिरावट के साथ 182.50 रुपये पर खुले। दोपहर तक के कारोबार में यह शेयर 188.80 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 180.45 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 2.16 बजे कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 0.68% की बढ़त के साथ 186.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2016)
Add comment