टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) को एक योजना के लिए कलकत्ता उच्च न्यायालय की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को बीएसई को जानकारी दी है कि टाटा मेटालिक्स डीआई पाइप्स के टाटा मेटालिक्स के साथ विलय की योजना न्यायालय ने हरी झंडी दिखा दी है। कंपनी को माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय से आदेश की प्रमाणित सत्य प्रतिलिपि की प्रतीक्षा है।
बीएसई में टाटा मेटालिक्स का शेयर सोमवार को 353.75 रुपये पर बंद होकर आज मजबूती के साथ 364.00 रुपये पर खुला, मगर करीब 10.30 बजे तक यह लाल निशान पर पहुँच गया। लगभग 11.45 बजे कंपनी का शेयर 2.76 रुपये या 0.78% की गिरावट के साथ 351.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)
Add comment