मैंगलोर रिफाइनरी (Mangalore Refinery) ने 30 सितंबर 2016 को समाप्त तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 415.86 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी 913.38 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 12,731.83 करोड़ रुपये के मुकाबले 10.61% बढ़ कर 14,082.70 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में मैंगलोर रिफाइनरी का शेयर मंगलवार के 88.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 83.90 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के साथ ही आज इसका रुख बाजार में भारी गिरावट के बावजूद ऊपर की ओर है। मगर फिर भी यह करीब 10.10 बजे यह 2.20 रुपये या 2.49% की कमजोरी के साथ 86.10 पर है। (शेयर मंथन, 09 नवंबर 2016)
Add comment