आईनॉक्स विंड (Inox Wind) को रोहा डायकेम से ठेका मिला है।
कंपनी को गुजरात राज्य में 40 मेगावट क्षमता की विंड पवर परियोजना की स्थापना के लिए पुनः ठेका प्राप्त हुआ है। यह परियोजना मार्च 2017 में शुरू की जायेगी और इसे टर्न्की आधार पर पूरा किया जायेगा।
बीएसई में आईनॉक्स विंड का शेयर बुधवार को 184.85 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 185.25 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे यह 2.15 रुपये या 1.16% की मजबूती के साथ 187.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 378.40 रुपये के उच्च स्तर चढ़ा और 161.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 नवंबर 2016)
Add comment