खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पेट्रोनेट एलएनजी, गुजरात गैस, पुंज लॉयड, दिलीप बिल्डकॉन और अरबिंदो फार्मा शामिल हैं।
गुजरात गैस : गुजरात गैस आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
पेट्रोनेट एलएनजी : कंपनी का तिमाही लाभ 81.7% की बढ़त के साथ 495.6 करोड़ रुपये रहा।
एनबीसीसी (इंडिया) : कंपनी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
दीपक फर्टिलाइजर्स : दीपक फर्टिलाइजर्स के तिमाही लाभ में 4.6% और आमदनी में 14.3% की गिरावट आयी है।
रिको इंडिया : कंपनी आज अपने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करेगी।
पुंज लॉयड : कंपनी ने इंडिया पावर ग्रीन के साथ उत्तराखंड में 30 मेगावाट सौर परिसंपत्तियों को विकसित करने के लिए समझौता किया है।
राष्ट्रीय केमिकल्स : कंपनी आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे प्रस्तुत करेगी।
अरबिंदो फार्मा : कंपनी को एथिनिल एस्ट्राडायल; लिवोनॉरगेस्ट्रेल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
दिलीप बिल्डकॉन : कंपनी को साझे उद्यम में मध्य प्रदेश में 1,470 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
आईएलऐंडएस : कंपनी ने कनाडा की ईडीसी से 340 करोड़ रुपये जुटाये हैं। (शेयर मंथन, 18 नवंबर 2016)
Add comment