सोमवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें गुजरात गैस, ल्युपिन, डीसीबी बैंक, दिलीप बिल्डकॉन और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।
गुजरात गैस : कंपनी का तिमाही लाभ 27.6 करोड़ रुपये से बढ़ कर 67.9 करोड़ रुपये रहा।
एनबीसीसी : कंपनी के तिमाही लाभ में 1.5% और कुल आमदनी में 17.9% की बढ़त हुई है।
3एम इंडिया : 3एम इंडिया का तिमाही लाभ 47.6 करोड़ रुपये से 1.3% बढ़ कर 48.2 करोड़ रुपये रहा।
ल्युपिन : ल्युपिन को लोसार्टन पोटेशियम के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
रिलायंस कैपिटल : कंपनी ने अजालिया मीडिया सर्विसेज और वृश्विक एंटरटेनमेंट में 5% से अधिक मताधिकार का अधिग्रहण किया है।
मवाना शुगर्स : कंपनी उत्तर प्रदेश में स्थित प्रचालन इकाई इंडियन पोटाश को 375 करोड़ रुपये में बेचेगी।
जीई शिपिंग : कंपनी ने अपने समर्थन पोत "ग्रेटशिप रागिनी" को बेच दिया है।
रैमको सिस्टम्स : रैमको सिस्टम्स ने चीन में सहायक कंपनी की शुरुआत की है।
डीसीबी बैंक : बैंक ने 350 करोड़ रुपये मूल्य के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये हैं।
दिलीप बिल्डकॉन : कंपनी को आंध्र प्रदेश में 198 करोड़ रुपये मूल्य का ईपीसी प्रोजेक्टम मिला है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2016)
Add comment