खबरों के कारण बुधवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, ल्युपिन, भारती एयरटेल, गुजरात इंडस्ट्रीज और सन फार्मा शामिल हैं।
लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी का तिमाही मुनाफा 84.3% की बढ़त के साथ 1,434.6 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टेनलैस (हिसार) : कंपनी का तिमाही लाभ 7.3% की बढ़त के साथ तिमाही आधार पर 53 करोड़ रुपये रहा।
सन फार्मा : सन फार्मा रूसी कंपनी जेएससी बायोसिंटेज की 85.1% हिस्सेदारी खरीदेगी।
ल्युपिन : कंपनी को ऐबाकेविर सल्फेट; लैमीवुडीन गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
गुजरात इंडस्ट्रीज : कंपनी ने गुजरात में 2 और पवन टरबाइन जनरेटरों की शुरुआत की है।
भारती एयरटेल : कंपनी ने आंध्र प्रदेश के लिए 8 सर्किलों में एयरसेल से 4 जी स्पेक्ट्रम हासिल किये हैं।
सन ऑयल : कंपनी जीएसपीसी से हजीरा क्षेत्र खरीदने के लिए वार्ता कर रही है।
आरसीएफ : आरसीएफ ने 100 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
उशदेव इंटरनेशनल : उशदेव इंटरनेशनल ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों को 1 रुपये प्रति वाले शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दे दी।
जेबीएफ इंडस्ट्रीज : जेबीएफ इंडस्ट्रीज का तिमाही लाभ 3.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11.1 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2016)
Add comment