शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : लार्सन ऐंड टुब्रो, ल्युपिन, भारती एयरटेल, गुजरात इंडस्ट्रीज और सन फार्मा

खबरों के कारण बुधवार के कारोबार में जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें लार्सन ऐंड टुब्रो, ल्युपिन, भारती एयरटेल, गुजरात इंडस्ट्रीज और सन फार्मा शामिल हैं।

लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी का तिमाही मुनाफा 84.3% की बढ़त के साथ 1,434.6 करोड़ रुपये रहा।
जिंदल स्टेनलैस (हिसार) : कंपनी का तिमाही लाभ 7.3% की बढ़त के साथ तिमाही आधार पर 53 करोड़ रुपये रहा।
सन फार्मा : सन फार्मा रूसी कंपनी जेएससी बायोसिंटेज की 85.1% हिस्सेदारी खरीदेगी।
ल्युपिन : कंपनी को ऐबाकेविर सल्फेट; लैमीवुडीन गोलियों के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
गुजरात इंडस्ट्रीज : कंपनी ने गुजरात में 2 और पवन टरबाइन जनरेटरों की शुरुआत की है।
भारती एयरटेल : कंपनी ने आंध्र प्रदेश के लिए 8 सर्किलों में एयरसेल से 4 जी स्पेक्ट्रम हासिल किये हैं।
सन ऑयल : कंपनी जीएसपीसी से हजीरा क्षेत्र खरीदने के लिए वार्ता कर रही है।
आरसीएफ : आरसीएफ ने 100 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं।
उशदेव इंटरनेशनल : उशदेव इंटरनेशनल ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों को 1 रुपये प्रति वाले शेयरों में विभाजित करने की मंजूरी दे दी।
जेबीएफ इंडस्ट्रीज : जेबीएफ इंडस्ट्रीज का तिमाही लाभ 3.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11.1 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"