आज सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में 10 रुपये प्रति के 6,11,986 इक्विटी शेयरों के लिए 790 रुपये के अधिमूल्य के साथ 800 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया गया। कंपनी द्वारा इन शेयरों को तरजीही आधार पर नकद जारी किया जा रहा है।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर शुक्रवार के 619.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 610.00 पर खुला और करीब 11.30 तक एक दायरे में कारोबार करता रहा। इसक बाद इसमें एक तेज उछाल आयी, जिससे यह 726.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब 11.50 बजे कंपनी का शेयर 90.10 रुपये या 14.53% की बढ़त के साथ 710.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2016)
Add comment