बुधवार के कारोबार में खबरों के कारण जिन शेयरों पर नजर रहेगी उनमें ल्युपिन, अदाणी इंटरप्राइजेज, आईसीआईसीआई बैंक, जुबिलेंट फूडवर्क्स और आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन शामिल हैं।
ल्युपिन : ल्युपिन की स्विस इकाई को डिसॉक्सीमेटासोन क्रीम के लिए मंजूरी मिल गयी है।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन : कंपनी को साझे उद्यम में चेन्नई मेट्रो में निर्माण कार्य के लिए ठेका मिला है।
फ्यूचर कंज्यूमर : कंपनी ने दक्षिण भारत चावल व्यापार के लिए एलटी फूड्स और जेनोआ राइस मिल्स के साथ साझा उद्यम तैयार किया है।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक 09 दिसंबर को ऋण साधनों से वित्त जुटाने पर विचार करेगा।
अदाणी इंटरप्राइजेज : कंपनी ने अपना सीमेंट व्यापार चलाने के लिए अदाणी सीमेंटेशन नाम की सहायक कंपनी की शुरुआत की है।
वीएसटी टीलर्ज : कंपनी ने नवंबर में 1495 पावर टिलर्ज और 684 ट्रेक्टरों की बिक्री की।
खेमानी डिस्ट्रीब्यूटर्ज : कंपनी ने 10 रुपये वाले शेयरों को 2 रुपये प्रति के शेयरों में विभाजन को मंजूरी दी।
दीप इंडस्ट्रीज : क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट की कीमत का निर्धारण के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 09 दिसंबर को होगी।
जुबिलेंट फूडवर्क्स : कंपनी ने क्वाट्रो फोरमैगी बर्स्ट पिज्जा और चोको पिज्जा की शुरुआत की है।
जीवन साइंटिफिक : जीवन साइंटिफिक प्रोमटरों को शेयर और वारंट आवंटित करने पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 07 दिसंबर 2016)
Add comment