गोवा कार्बन (Goa Carbon) ने नवंबर महीने में बिक्री और उत्पादन के आँकड़ों की घोषणा कर दी है।
कंपनी ने नवंबर में अपने बिलासपुर, गोवा और पारादीप संयंत्रों से कुल 13,284.700 मिलियन टन कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक का उत्पादन किया, जिसकी कुल कीमत 18,35,29,846.20 रुपये है। इसी महीने में कंपनी ने 15,308.356 कैलक्लाइंड पेट्रोलियम कोक की बिक्री की, जिसका मूल्य 27,36,27,958.07 रुपये है।
शुक्रवार को बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर कारोबार के अंत में 0.55 रुपये या 0.54% की मजबूती के साथ 102.05 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 141.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है, जबकि 62.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 10 दिसंबर 2016)
Add comment