खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, ल्युपिन, गोदरेज इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल्स और श्रेई इन्फ्रा शामिल हैं।
भारती एयरटेल - कंपनी ने एरिस्क्सन के साथ 816 करोड़ रुपये की डील की है।
ल्युपिन - कंपनी को यूएसएफडीए से उच्च रक्तचाप दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
पीवीआर - पीवीआर ने मल्टीप्लेक्स में लेनदेन के लिए यूपीआई की शुरुआत कर दी है।
श्रेई इन्फ्रा - श्रेई इन्फ्रा की सहायक कंपनी डिबेंचर के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटायेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज : गोदरेज नेचर बास्केट ने एनसीआर में 8 स्टोर बंद किये।
शिल्पा मेडिकेयर : कंपनी ने 30.25 लाख शेयर आवंटित किये हैं।
जुबिलेंट लाइफ : जुबिलेंट लाइफ के शेयरधारकों ने डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी है।
कैपिटल फर्स्ट : 29 दिसंबर को डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
जिंदल पॉली फिल्म्स : कंपनी को ऋण सीमा 4,000 करोड़ रुपये से बढ़ा कर 5,000 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली।
अपोलो हॉस्पिटल्स : कंपनी ने आईसीआईसीआई बैंक को अलायंस डेन्टल केयर के लिए लेटर ऑफ कम्फर्ट जारी किया है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2016)
Add comment