खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें अरबिंदो फार्मा, आईएफसीआई, इंडियाबुल्स हाउसिंग, कैपिटल फर्स्ट और जागरण प्रकाशन शामिल हैं।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी को दो सामान्य दवाओं के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली है।
जागरण प्रकाशन - कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 5 जनवरी को होगी जिसमें शेयरों को वापस खरीदने पर विचार किया जायेगा।
स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
मैरिको - मैरिको ने 1,00,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
टाइटन सिक्योरिटीज - कंपनी ने सहायक कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट ने प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर एनसीडी जारी कर 300,00,00,000 रुपये जुटाये हैं।
इंडियाबुल्स हाउसिंग - कंपनी ने विभिन्न योजनाओं के तहत 3,05,615 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
आईएफसीआई - आईएफसीआई ने एनएसई में अपनी 3.05% हिस्सेदारी के 25% यानि 3,43,188 इक्विटी शेयर ऑफलोड करने का प्रस्ताव किया है। (शेयर मंथन, 30 दिसंबर 2016)
Add comment