खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, बजाज कॉर्प, ल्युपिन और देना बैंक शामिल हैं।
धानुका एग्रीटेक : धानुका एग्रीटेक ने शेयरों की वापस खरीद की घोषणा की है।
केनरा बैंक : बैंक ने अपनी ऋण दरों में कटौती का निर्णय लिया है।
एचडीएफसी बैंक : बैंक ने एमसीएलआर में 90 आधार अंकों की कटौती की है।
टाटा एलेक्सी : टाटा एलेक्सी ने ऑटोमोबाइल के लिए सुरक्षित इन-कार डिस्प्ले सिस्टम प्रदान करने के लिए इर्टेडो के साथ समझौता किया है।
सत इंडस्ट्रीज : सत इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल की बैठक 16 जनवरी को होगी, जिसमें वारंट के रुपांतरण पर शेयर जारी करने पर विचार किया जायेगा।
देना बैंक : देना बैंक की बोर्ड मीटिंग 7 जनवरी को होगी, जिसमें बॉन्ड द्वारा पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा।
भारत इलेक्ट्रोनिक्स : भारत इलेक्ट्रोनिक्स ने अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए 4 फरवरी की रिकॉर्ड तिथि निर्धारित की है।
एलटी फूड्स : कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति के शेयरों को 1 रुपये प्रति के 10 शेयरों में उप विभाजित करने के लिए 8 फरवरी को बतौर रिकॉर्ड डेट निर्धारित किया है।
बजाज कॉर्प : कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 12 जनवरी, 2017 को होगी, जिसमें लाभांश के लिए विचार किया जायेगा।
ल्युपिन : कंपनी ने मंगलवार को 6,56,140 ऑप्शन मान्य किये हैं। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2017)
Add comment