आज सागर सीमेंट्स (Sagar Cements) के शेयर में शानदार बढ़त हुई है।
कंपनी ने अपनी दिसंबर महीने की बिक्री और उत्पादन के आँकड़ों की घोषणा कर दी है, जिनमें पिछले साल के मुकाबले गिरावट आयी है। दिसंबर 2015 में हुए कुल 1,06,988 मेट्रिक टन सीमेंट के उत्पादन के मुकाबले दिसंबर 2016 के दौरान कंपनी ने कुल 1,51, 965 मेट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन किया। इसके अलावा दिसंबर 2016 के दौरान इसके सीमेंट की कुल बिक्री 1,54,196 मेट्रिक टन रही, जबकि दिसंबर 2015 में कुल 1,54,757 मेट्रिक टन सीमेंट की बिक्री हुई थी।
बीएसई में सागर सीमेंट्स का शेयर गुरुवार के 643.75 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 652.00 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 11 बजे इसमें एक जोरदार उछाल आयी और इसने 728.80 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। लगभग पौने 1 बजे सागर सीमेंट्स का शेयर 53.25 रुपये या 8.27% की मजबूती के साथ 697.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2017)
Add comment