मास्टेक (Mastek) ने अपनी अमेरिका आधारित सहायक कंपनी डिजिलिटी के जरिये एक कंपनी का अधिग्रहण किया है।
कंपनी ने अमेरिका की प्रमुख डिजिटल समाधान मुहैया करने वाली टैसटेक का अधिग्रहण किया है। इस खरादारी से अमेरिकी बाजार में मास्टेक के विकास में तेजी आने की उम्मीद है।
बीएसई में मास्टेक का शेयर गुरुवार के 174.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 179.20 रुपये पर खुला और 181.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर गिरावट जारी रहने के बीच इसका निचला स्तर 172.80 रुपये रहा है। कारोबार के अंत में मास्टेक का शेयर 0.80 रुपये या 0.46% की गिरावट के साथ 173.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2017)
Add comment