एनआईआईटी (NIIT) ने अपने सबसे बड़े प्रशिक्षण केंन्द्र का अनावरण कर दिया है।
कंपनी का यह बिग डाटा टैलेंट प्रशिक्षण केन्द्र चीन के ग्यूयैंग शहर में स्थित है, जिसमें विश्वविद्यालय स्नातकों, कामकाजी लोगों और सरकारी कर्मियों को आईटी और बिग डाटा का प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस केन्द्र से कंपनी को प्रति वर्ष 2000 लोगों के प्रशिक्षित होने की उम्मीद है।
बीएसई में एनआईआईटी का शेयर सोमवार के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 88.75 रुपये पर ही खुला और 88.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। शुरुआती कारोबार में मजबूती के बाद जल्दी ही इसमें गिरावट आनी शुरू हुई। करीब 12.30 बजे यह 0.05 रुपये या 0.06% की बेहद मामूली गिरावट के साथ 88.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2017)
Add comment