खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें फोर्टिस हेल्थकेयर, टाटा मोटर्स, मारुति, सुजलॉन एनर्जी और जिंदल पॉली शामिल हैं।
फोर्टिस हेल्थकेयर : टीपीजी 2000-2,300 करोड़ रुपये में फोर्टिस की 20% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
टाटा मोटर्स : कंपनी की दिसंबर होलसेल बिक्री में सालाना आधार पर 4% की बिक्री हुई है।
जिंदल पॉली : कंपनी को 500 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी चाहिए।
मारुति : कंपनी के गुजरात वाले संयंत्र में फरवरी से उत्पादन शुरू हो जायेगा।
क्रिस कैपिटल : कंपनी इंटैस फार्मा में हिस्सेदारी बेचेगी।
सुजलॉन एनर्जी : कंपनी की 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
शिवा सीमेंट : कंपनी ने प्रमोटरों के पास मौजूद शेयरों को जेएसडब्ल्यू सीमेंट को बेच दिया है।
डब्ल्यूएनएस : डब्ल्यूएनएस डेनाली सोर्सिंग सर्विसेज का अधिग्रहण करेगी।
केमबॉण्ड केमिकल्स : केमबॉण्ड केमिकल्स ने मलेशियाई साझे उद्यम में अतिरिक्त 49% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए शेयर करीद समझौता किया है।
हिंद रेक्टिफायर्स : राइट्स ईश्यू पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 15 जनवरी को होगी। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2017)
Add comment