इरोज इंटरनेशनल (Eros International) 2017-18 में 50 से अधिक फिल्में बनायेगी।
कंपनी ने बताया है कि इन फिल्मों का निर्माण 8 भाषाओं में 40 से अधिक निर्देशकों के साथ मिल कर किया जायेगा। इसके अलावा कंपनी अवसरवादी आधार पर चुनिंदा फिल्म सामग्री (कहानी) का चयन जारी रखेगी।
बीएसई में इरोज इंटरनेशनल का शेयर बुधवार के 174.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 176.85 रुपये पर खुला और 180.00 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। मजबूत स्थिति में कारोबार करते हुए करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयर में 3.40 रुपये या 1.95% की मजबूती के साथ 178.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में यह 237.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 125.90 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2017)
Add comment