गोवा कार्बन (Goa Carbon) के शेयर में आज 9% से अधिक की गिरावट आयी है।
कंपनी के शेयर में कमजोरी इसके खराब तिमाही नतीजों के कारण आयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का घाटा 0.90 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1.09 करो़ड़ रुपये हो गया। इसके अलावा गोवा कार्बन की आमदनी 89.79 करोड़ रुपये से घट कर 71.95 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में गोवा कार्बन का शेयर गुरुवार के 125.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 127.55 रुपये पर खुला। करीब 12 बजे तक हरे निशान पर कारोबार करने के बाद इसमें भारी गिरावट आयी और 112.00 रुपये के निचले स्तर तक गिर गया। अपराह्न करीब 2.30 बजे गोवा कार्बन के शेयर में 11.90 रुपये या 9.45% की भारी गिरावट के साथ 114.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment