आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 55.66 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 19.42 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस बीच कंपनी कुल आमदनी 1,116.97 करोड़ रुपये से 8.63% घट कर 1,020.52 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन का शेयर गुरुवार के 116.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 117.50 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 12 बजे तक लाल रेखा के आस-पास रहने के बाद इसमें गिरावट आयी और करीब 2 बजे एक जोरदार उछाल के साथ यह 121.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। अपराह्न पौने 3 बजे आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन के शेयर में 1.05 रुपये या 0.90% की हल्की बढ़त के साथ 117.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2017)
Add comment