डीसीबी बैंक (DCB Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा कर दी है।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले 41.20 करोड़ रुपये से बढ़ कर 51.30 करोड़ रुपये और कुल आय 477.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 614.31 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 24.51% और आमदनी में 28.77% की बढ़त हुई है।
बीएसई में डीसीबी बैंक का शेयर शुक्रवार को 4.80 रुपये या 4.03% की मजबूती के साथ 123.90 रुपये पर बंद हुआ। कल के कारोबार में इसका उच्च स्तर 126.00 रुपये और निचला स्तर 119.30 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 132.70 रुपये और निचला स्तर 68.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2017)
Add comment