जिंदल स्टेनलेस (Jindal Stainless) ऋणदाताओं को शेयर और प्रमोटर कंपनी को वारंट जारी करेगी।
कंपनी 31 ऋणदाताओं को 37.10 रुपये के अधिमूल्य के साथ 2 रुपये मूल कीमत के 6,39,38,606 इक्विटी शेयर प्रति 39.10 रुपये के भाव पर जारी करेगी, जिनका कुल मूल्य 250 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एक प्रमोटर कंपनी को 2 रुपये (37.10 रुपये प्रति वारंट के अधिमूल्य के साथ) मूल कीमत के 1,91,81,586 परिवर्तनीय वारंट जारी करेगी।
बीएसई में जिंदल स्टेनलेस का शेयर शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में सपाट 38.85 रुपये पर ही खुला। करीब 11.30 बजे कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.13% की बेहद मामूली बढ़त के साथ 38.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2017)
Add comment