मंगलवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें आईडीएफसी बैंक, ऑयल इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐक्सिस बैंक और बीपीसीएल शामिल हैं।
आईडीएफसी बैंक : बैंक ने ग्राम विदियाल माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।
नीला इन्फ्रास्ट्रक्चर : कंपनी ने 1 रुपये प्रति के 4,24,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
मास्टेक : कंपनी ने 5 रुपये प्रति के 57,260 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
ऑयल इंडिया : ऑयल इंडिया की बोनस इश्यू समिति ने 20,03,78,652 पूर्ण चुकता बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मान्य किया।
एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज : कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति के 37,500 विकल्पों का आवंटन किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : रिलायंस इंडस्ट्रीज का तिमाही लाभ 7326 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7567 करोड़ रुपये रहा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया : बैंक की समिति की बैठक 20 जनवरी को होगी, जिसमें विभिन्न माध्यमों द्वारा धन जुटाने पर विचार किया जायेगा।
बीपीसीएल : बीपीसीएल के निदेशक मंडल ने कंपनी और इसकी सहायक कंपनी, पेट्रोनेट सीसीके की विलय योजना को मान्य किया।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक ने 2 रुपये प्रति के 35,100 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
एमआरपीएल : एमआरपीएल 24,000 करोड़ रुपये के निवेश से अपना विस्तार करने की योजना बन रही है। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2017)
Add comment