कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) ने तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा कर दी है।
सालाना आधार पर कैन फिन के तिमाही लाभ में 41.33% और आमदनी में 23.82% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में हुए 42.17 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 59.60 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी भी 282.36 करोड़ रुपये से बढ़ कर 349.64 करोड़ रुपये रही।
कैन फिन होम्स का शेयर बीएसई में सोमवार के 1,734.15 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 1,750.00 रुपये पर खुला और 1,785 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। आज सुबह से ही कंपनी के शेयर में गिरावट का रुख रहा है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 3.85 रुपये या 0.22% की बढ़त के साथ 1,738.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2017)
Add comment