वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में फोर्स मोटर्स (Force Motors) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट आयी।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा 15% घटा। कंपनी का मुनाफा 27.3 करोड़ रुपये से घट कर 23.2 करोड़ रुपये रहा, जबकि आमदनी 839.8 करोड़ रुपये से 14.7% की गिरावट के साथ 716 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में फोर्स मोटर्स का शेयर शुक्रवार के 4,295.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज गिरावट के साथ 4,100.00 रुपये पर खुला और 4,190.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी के शेयर में 130.95 रुपये या 3.05% की कमजोरी के साथ 4,165.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment