श्रीराम ईपीसी (Shriram EPC) ने 1.3 करोड़ शेयरों को आवंटन किया है।
कंपनी ने ये शेयर वरीयता के आधार पर स्टेट बैंक ऑफ मैसूर को आवंटित किये हैं। इसके साथ ही श्रीराम ईपीसी में स्टेट बैंक ऑफ मैसूर की 0.43% से बढ़ कर 2.3% हो गयी है।
बीएसई में श्रीराम ईपीसी का शेयर शुक्रवार के 28.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 29.90 रुपये पर खुला, जो आज इसका उच्च स्तर भी है। करीब 12.30 बजे कंपनी के शेयर में 0.30 रुपये या 1.05% की बढ़त के साथ 28.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2017)
Add comment