खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें गुजरात गैस, टीटागढ़ वैगन्स, एनबीसीसी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं।
गुजरात गैस - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 31.4% बढ़ कर 42.4 करोड़ रुपये रहा।
एचपीएल इलेक्ट्रिक - एचपीएल इलेक्ट्रिक का शुद्ध लाभ 5.5% बढ़ा मगर आमदनी 17.2% घटी।
टीटागढ़ वैगन्स - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ 7.3 करोड़ रुपये से घट कर 6 करोड़ रुपये रह गया।
हिंदुस्तान ऑर्गेनिक्स - हिंदुस्तान ऑर्गेनिक्स को तीसरी तिमाही में 42.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
शेमारू इंटरप्राइजेज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 13.3% की बढ़त के साथ 14.5 करोड़ रुपये रहा।
ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स - ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का मुनाफा 67.7% और आमदनी 7.5% बढ़ी।
एनबीसीसी - कंपनी ने 96.92 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार और पर्यटन मंत्रालय के समझौता किया है।
बलरामपुर चीनी - बलरामपुर चीनी 07 फरवरी से 20 फरवरी तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - 500 करोड़ रुपये डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक 09 फरवरी को होगी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने एमसीएलआर में संशोधन किया है। (07 फरवरी 2017)
Add comment