पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में गुजरात गैस (Gujarat Gas) के मुनाफे में 31.4% की वृद्धि हुई है।
कंपनी का मुनाफा 31.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 42.4 करोड़ रुपये रहा। लाभ बढ़ने के बावजूद गुजरात गैस की आमदनी 1,519.4 करोड़ रुपये से 16.6% घट कर 1,266.6 करोड़ रुपये रह गयी। साथ ही सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 8.2% की बढ़त के साथ 170.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 10.4% से बढ़ कर 13.5% रहा।
बीएसई में गुजरात गैस का शेयर 610.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 617.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 12.55 रुपये या 2.06% की बढ़त के साथ 623.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2016)
Add comment