पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में इंडो काउंट (Indo Count) के मुनाफे में गिरावट आयी है।
हालाँकि इस बीच कंपनी की कुल आय में बढ़त हुई है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी को 56.20 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इंडो काउंट 66.02 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। कंपनी की कुल आय पिछले साल की समान तिमाही के 500.87 करोड़ रुपये के मुकाबले 502.89 करोड़ रुपये रही।
शुक्रवार को बीएसई में इंडो काउंट का शेयर 0.20 रुपये या 0.11% की मामूली बढ़त के साथ 182.00 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 183.60 रुपये और निचला स्तर 181.00 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 224.40 रुपये तक चढ़ा, जबकि 134.60 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2017)
Add comment