खबरों के कारण जो शेयर सोमवार के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें एचपीसीएल, सुजलॉन एनर्जी, रिलायंस इन्फ्रा, मदरसन सूमी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
क्रिसिल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 87.05 करोड़ रुपये से बढ़ कर 98.10 करोड़ रुपये रहा।
एचपीसीएल - एचपीसीएल आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी अपने और संयंत्रों को बेचने की योजना बना रही है।
रिलायंस इन्फ्रा - रिलायंस इन्फ्रा आज चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
मैक्स वेंचर्स - कंपनी मैक्स स्पेशियलिटी में 49% इक्विटी हिस्सेदारी बेच देगी।
एनबीसीसी - एनबीसीसी आज अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी नासिक और इगतपुरी संयंत्रों में 1,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
मदरसन सूमी - आज अपने तीसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित करेगी।
टाटा टेलीसर्विसेज - कंपनी अपनी बैलेंसशीट को क्लीन-अप करने के लिए 10,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
सीमेंस - सीमेंस को दिल्ली ट्रांसको से 101 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)
Add comment