वीडियोकॉन (Videocon) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 509.78 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है।
इसके मुकाबले कंपनी पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 84.42 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 3,091.08 करोड़ रुपये से 32.48% घट कर 2,087.06 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में वीडियोकॉन का शेयर शुक्रवार के 103.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 101.25 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 0.45 रुपये या 0.43% की हल्की कमजोरी के साथ 103.45 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2017)
Add comment