एलएनजी (Petronet LNG) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 397.47 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 170.92 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की कुल आय भी 5,146.03 करोड़ रुपये से बढ़ कर 6,299.29 करोड़ रुपये रही। इस प्रकार कंपनी के तिमाही मुनाफे में 132.54% और आमदनी में 22.43% की बढ़त हुई है।
बीएसई में पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर सोमवार के 381.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 388.45 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 2.35 रुपये या 0.62% की बढ़त के साथ 384.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment