कैन फिन होम्स (Can Fin Homes) का एक प्रमोटर बैंक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटायेगा।
हाउसिंग फाइनेंस फर्म कैन फिन ने कहा है कि केनरा बैंक मार्च के आखिर तक अपनी 13.45% हिस्सेदारी घटायेगा। केनरा बैंक ने अपने इस निर्णय की जानकारी रिजर्व बैंक को भी दे दी है।
बीएसई में कैन फिन होम्स का शेयर सोमवार के 1,929.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 1,934.00 रुपये पर खुला और 1,899.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। करीब 1.10 बजे कंपनी के शेयर में 11.50 रुपये या 0.60% की हल्की कमजोरी के साथ 1,917.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 2,079.00 रुपये और निचला स्तर 891.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2017)
Add comment