वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में विविमेड लैब्स (Vivimed Labs) के मुनाफे में 124.7% की जोरदार बढ़ोतरी हुई।
विविमेड लैब्स का शुद्ध लाभ 23 करोड़ रुपये से बढ़ कर 51.7 करोड़ रुपये और कुल आय 331.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.4% की बढ़त के साथ 363.1 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा कंपनी का एबिटा 68.2% बढ़ कर 103.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 18.5% के मुकाबले 28.4% रहा। बेहतर तिमाही नतीजों का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा है।
बीएसई में विविमेड लैब्स का शेयर मंगलवार के 97.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 110.00 रुपये पर खुला। करीब सवा 10 बजे कंपनी का शेयर 5.95 रुपये या 6.13% की मजबूती के साथ 102.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2017)
Add comment