
खबरों के अनुसार सिप्ला (Cipla) को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अमेरिकी खाद्य तथा औषधि प्रशासन की मंजूरी ऑक्सेलिप्लैटिन इंजेक्शन के लिए मिली है, जिसका इस्तेमाल कोलोरेक्टल कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है।
बीएसई में सिप्ला का शेयर बुधवार को 573.35 रुपये पर बंद होकर आज बढ़त के साथ 576.95 रुपये पर खुला और 580.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब सवा 12 बजे यह 6.10 रुपये या 1.06% की बढ़त के साथ 579.45 रुपये पर चल रहा है। सिप्ला का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 621.90 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और नीचे की ओर 458.25 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 फरवरी 2017)
Add comment