
बैंक निफ्टी इंडेक्स (Bank Nifty Index) पर आईडीएफसी बैंक (IDFC Bank) बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) की जगह लेगा।
यह फैसला सूचकांक की रखरखाव उप-समिति ने किया है, जो कि 31 मार्च 2017 से प्रभावी होगा। इस सूचना का आईडीएफसी बैंक के शेयर पर सकारात्मक, जबकि बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में आईडीएफसी बैंक का शेयर गुरुवार के 61.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 62.50 रुपये के स्तर पर खुला और 64.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर बैंक ऑफ इंडिया का शेयर भी 125.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 126.70 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट का रुख है। करीब पौने 12 बजे आईडीएफसी बैंक का शेयर 1.80 रुपये या 2.91% की मजबूती के साथ 63.70 रुपये और बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 1.55 रुपये या 1.24% की गिरावट के साथ 123.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 परवरी 2017)
Add comment