बीएलएस इंटरनेशनल (BLS International) के निदेशक मंडल की बैठक 06 मार्च को होगी।
बैठक में कंपनी के प्रति 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों को 1 रुपये प्रति वाले शेयरों में उप-विभाजित करने पर विचार किया जायेगा।
बीएसई में बीएलएस इंटरनेशनल का शेयर गुरुवार के 1,824.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 1,840.00 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान आज इसका उच्च स्तर भी रहा है। करीब 1.05 बजे कंपनी के शेयर में 14.20 रुपये या 0.78% की बढ़त के साथ 1,838.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में बीएलएस इंटरनेशनल का शेयर 2,050.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 974.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 परवरी 2017)
Add comment