मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) ने 02 मार्च को बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।
कंपनी ने इस संशोधित तारीख को लाभांश के भुगतान के लिए तय किया है। 2 रुपये प्रति वाले 20,93,11,640 इक्विटी शेयरों पर 0.20 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश का भुगतान 07 मार्च या इससे पहले किया जायेगा।
बीएसई में मिंडा इंडस्ट्रीज का शेयर गुरुवार के 93.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 95.05 रुपये पर खुला और 95.15 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 93.30 रुपये रहा। कारोबार के अंत में मिंडा इंडस्ट्रीज का शेयर 0.10 रुपये या 0.11% की हल्की गिरावट के साथ 93.75 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 143.60 रुपये और निचला स्तर 85.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 परवरी 2017)
Add comment