आईएफसीआई (IFCI) अपने 5 क्षेत्रीय कार्यालयों को बंद करेगी।
कंपनी भुवनेश्वर, कोच्चि, लखनऊ, रायपुर और विजयवाड़ा स्थित अपने दफ्तरों को 17 मई तक बंद रख कर इन पाँचों का क्रमश: कोलकाता, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद स्थित दफ्तरों में व्यापार के विकास और मौजूदा मामलों की निगरानी के लिए विलय और हस्तांतरित करेगी। दफ्तरों का विलय 18 मई से प्रभावी होगा।
बीएसई में आईएफसीआई का शेयर मंगलवार के 29.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 29.35 रुपये पर खुला। करीब 11.10 बजे कंपनी का शेयर 0.35 रुपये या 1.19% की बढ़त के साथ 29.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2017)
Add comment