मिंडा इंडस्ट्रीज (Minda Industries) ने जापानी कंपनी कैटोलेक कॉर्पोरेशन के साथ साझा उद्यम समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता प्रिंटेड सर्किट बोर्ड्स और बोर्ड बिल्ड असेम्ब्लीस जैसे हाई एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सहित उत्पादों के निर्माण के लिए किया है। साझा उद्यम कंपनी पुणे, महाराष्ट्र में स्थापित की जायेगी।
बीएसई में मिंडा इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 379.35 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 382.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 399.00 रुपये और निचला स्तर 381.10 रुपये रहा है। करीब 3.05 बजे कंपनी के शेयर में 12.15 रुपये या 3.20% की मजबूती के साथ 391.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2017)
Add comment