सोलर इंडस्ट्रीज (Solar Indutries) ने आज वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
कंपनी ने एचडीएफसी बैंक को 20 करोड़ रुपये मूल्य के वाणिज्यिक पत्र जारी किये हैं, जो कि 24 अप्रैल 2017 को परिपक्व होंगे। बीएसई में सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर मंगलवार के 733.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 743.70 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 747.00 रुपये और निचला स्तर 735.00 रुपये रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 2.50 रुपये या 0.34% की मजबूती के साथ 736.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2017)
Add comment